मौसम के गड़बड़ाते मिजाज के बावजूद महापौर ने बटवाई राहत सामग्री

ऋषिकेश- खराब मौसम के बावजूद मोर्चा संभालते हुए महापौर अनिता ममगाई ने खाण्ड गांव एवं बापू गांव क्षेत्र में 100 से ज्यादा लोगों को बटवाई राहत सामग्री।
कोविड-19 के संकट काल के मुश्किल भरे वक्त में निगम प्रशासन द्वारा की गई राहत सामग्री की मदद पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान महापौर ने कहां की यह संकट बड़ा और गंभीर है ।लेकिन सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का अनुपालन करने से जल्द ही कोरोना हारेगा और देश जीत जायेगा।तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आज मौसम के गड़बड़ाते मिजाज के बावजूद महापौर ममगाई ने फ्रंट से लीड करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह.से पालन कराते हुए बापूग्राम में अस्सी और खाण्ड गांव में 25 परिवारों को एक सप्ताह का राशन वितरित किया।लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए नगर निगम प्रशासन का अभियान जारी है। सोमवार को मेयर अनिता ममगाईं ने निगम अधिकारियों संग जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री वितरित की।इस दौरान महापौर ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लम्बी है।
लॉकडाउन चलने तक जरूरतमंदों को निगम प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, पार्षद रश्मि देवी,
सुनील उनियाल, मदन कोठरी, राजेश भट्ट,कानसिंह राणा,प्यारासिंह पवार,दानु नेंगी आदि शामिल थे।