सेवा के संकल्प के साथ पार्षद वीरेन्द्र रमोला ने शादी की सालगिरह मनाई

सेवा के संकल्प के साथ पार्षद वीरेन्द्र रमोला ने शादी की सालगिरह मनाई
ऋषिकेश -कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों द्वारा ज़रूरत मंद लोगों की सेवा करने का क्रम जारी है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला अमित ग्राम में आज नगर निगम पार्षद वीरेंद्र रमोला के निजी सहयोग से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 85 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री किट वितरित की।
बता दें कि नगर निगम पार्षद वीरेंद्र रमोला ने आज अपनी शादी की सालगिरह को गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के संग मनायी। इस दौरान उनकी पत्नी रूपा विरेंद्र रमोला द्वारा भी समाज सेवा के कार्य में पूरा योगदान दिया गया।इस अवसर पर दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, गरीब तबके के लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई। जिसमें उन्हें आटा, दाल, चावल समेत अन्य सामग्री दी गयी।नगर निगम पार्षद वीरेंद्र रमोला ने कहा है कि उन्होंने अपने अन्य निजी खर्चों मैं कटौती कर अपने आर्थिक संसाधनों से आज जरूरतमंद लोगों की सेवा मैं अपना छोटा सा योगदान दिया है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी नगर निगम पार्षद की सराहना करते हुए सभी लोगों से इस प्रकार का कार्य करने की प्रेरणा लेने की बात कही। अग्रवाल ने कहा कि संकट के समय में सभी का कुछ ना कुछ योगदान अवश्य होना चाहिए।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। कहा कि मुंह नाक को मास्क या कपड़े से ढक कर रहे। पानी उबालकर पिए ,व सब्जियां धोकर प्रयोग में लाएं और जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले और संक्रमण फैलने से बचाव करें। उन्होंने कहा कि आत्मशक्ति को कमजोर न होने दें।इस अवसर पर रूपा रमोला, अवतार सिंह नेगी,राजेन्द्र भट्ट प्रबंधक ओमकरानंद स्कूल ,गुरदीप नेगी, योगी रावत , सुमित सेठी, मोहर सिंह रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।