कोरोना वर्णमाला चार्ट के द्वारा डा राजे नेगी लोगों को कर रहे हैं जागरूक

कोरोना वर्णमाला चार्ट के द्वारा डा राजे नेगी लोगों को कर रहे हैं जागरूक
ऋषिकेश- दुनिया भर में लाखों लोगों को अपना शिकार बना चुकी कोरोना महामारी को लेकर भले ही लोगों में दशहत का माहौल है लेकिन ऐसे लोगों की कमी भी नही है जोकि जज्बे और साहस के साथ अलग अलग अंदाज में कोविड 19 के खिलाफ सीधी लड़ाई में इसके बचाव एवं समाधान की कोशिशों में जुटे हुए हैं।
व्यवसायिक शिक्षा के दौर में उड़ान शिक्षण संस्थान के जरिए तीर्थ नगरी में गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की अलख जगाने वाले समाजसेवी डा राजे नेगी भी अपने कुछ अलग अदांज में इस कोशिश मैं जुटे हुए हैं।कोरेना वायरस महामारी के खिलाफ जारी लॉक डाउन में बच्चो सहित हर उम्र के लोगों को कोरेना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए समाज सेवी डॉ राजे नेगी ने कोरोना वर्णमाला चार्ट के माध्यम से अपील की है।पूर्व में डॉ राजे नेगी द्वारा प्रदेश की पहली लोकभाषा गढ़वाली,कुमाउँनी वर्णमाला चार्ट एवं डिजिटल तकनीकी वर्णमाला का प्रकाशन उड़ान फाउंडेशन संस्था के बैनर तले किया जा चुका है ।उसी कड़ी में उन्होंने अब कोरोना वर्णमाला चार्ट के द्वारा कोरेना वायरस के बढ़ते प्रकोप से आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया है। उनका यह प्रयास लोगों को खूब पंसद भी आ रहा है। वर्णमाला के जरिए कोविड-19 के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए समाजसेवी डा नेगी द्वारा चलाए जा रहे अभियान की मैती सामाजिक संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी, पर्यावरण विद विनोद जुगलान, परशुराम महासभा की अध्यक्ष सरोज डिमरी सहित विभिन्न संस्थाओं ने मुक्त कंठ से सराहना की है।