कोविड 19 की जंग जीते जाने तक जारी रहेगी जरूरतमंदो की मदद-गुरूविंदर सलूजा

कोविड 19 की जंग जीते जाने तक जारी रहेगी जरूरतमंदो की मदद-गुरूविंदर सलूजा
ऋषिकेश- देवभूमि ऋषिकेश में कोरोना महामारी के खात्मे के लिए लागू लॉकडाउन में जरूरतमंदों को राहत सामग्री देने का सिलसिला जारी है।
सोमवार को भी पुलिस प्रशासन के सहयोग से मददगारों ने अलग-अलग तरीके से जरूरतमंदों की सहायता के लिए राहत सामग्री की किट वितरित की।सोमवार की सुबह सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शीशम झाड़ी स्थित ज्ञान करतार आश्रम कात्यायनी मंदिर के बाहर सैकड़ों लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई।कात्यायनी मंदिर के संचालक गुरुविंदर सलूजा ने बताया कि कोविड 19 की जंग में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 100 से ज्यादा जररुतमंद एवं निसहाय लोगों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गये।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र एवं प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण की जंग से लड़ने में मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।सामाजसेवी एवं अन्य तमाम संस्थाओं का भी फर्ज है कि इस जंग में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जंग जीते जाने तक आश्रम की ओर से चलाया जाएगा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पंडित रवि शास्त्री ,दीपक दरगन, अभिषेक शर्मा, वेद प्रकाश धींगड़ा आदि शामिल रहे।