गेंहूंं की कटाई सम्पन्न,चारा बुआई शुरू

गेंहूंं की कटाई सम्पन्न,चारा बुआई शुरू
ऋषिकेश-लॉक डाउन की मुसिबतें झेलते हुए श्यामपुर न्याय पंचायत अन्तर्गत 16 गांंवों के किसानों द्वारा गेंहूंं की फसल की कटाई का कार्य लगभग सम्पन्न हो चुका है।इस बार हुई बेमौसम की बरसात सहित ओलावृष्टि से फसल को काफी नुकसान हुआ है।
ऐसे में गेंहूंं की उपज में काफी गिरावट देखी गई है।ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के खादर क्षेत्र के किसानों में फसल की उपज को लेकर काफी निराशा हाथ लगी।स्थानीय कृषक मोहर सिंह का कहना है कि पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से गेंहूंं की उपज न केवल कम हुई बल्कि जो फसल हाथ आयी है उसके दाने काले पड़ चुके हैं।ठेके पर खेती करने वाले मुन्ना सिंह ने बताया कि इस बार फसल की उपज आधे से भी कम हुई है।खादर के ही किसान और जैवविविधता समिति खदरी के सीमान्त कृषक पर्यावरण विद विनोद जुगलान विप्र कहा कि लगभग 2 बीघा भूमि जँगली जानवरों द्वारा पहले ही खत्म की जा चुकी थी ऐसे में बची-खुची फसल की पैदावार भी बेमौसम की बर्षात से बुरी तरह प्रभावित हुई है।राज्य सरकार के फसल नुकसान के सर्वेकर क्षति पूर्ति के दावे भी खोखले साबित हुए।गेंहूँ की फसल कटाई सम्पन्न हो चुकी है अभी तक किसी भी अधिकारी के फसल नुकसान के सर्वे करने की जानकारी नहीं है। फसल कटाई सम्पन्न होने के साथ ही किसानों ने पशुओं के लिए चारा बुआई शुरू कर दी है।लॉक डाउन के कारण बाजार में हरे चारे की कमी को देखते हुए किसान अपने पशुपालन के लिए मक्की और बाजरा बोने लगे हैं।इससे आने वाले एक माह के भीतर बाजार में हरे चारे की कमी समाप्त हो सकेगी।जिन गाँवों में चारा बुआई शुरू की गई है उनमें खदरी खड़क माफ-लक्कड़ घाट,गढ़ी श्यामपुर, गुमानीवाला,भट्टों वाला,गुमानी वाला,ठाकुर पुर, खैरी ठाकुर पुर, गोहरी माफी, रायवाला,प्रतीत नगर,छिद्दरवाला, जोगी वाला,साहब नगर,हरिपुर, मोती चूर आदि प्रमुख हैं।