स्कूल संचालक ने बनाये मास्क,किये वितरित

- स्कूल संचालक ने बनाये मास्क,किये वितरित
ऋषिकेश-कोरोना वायरस के संकट से बचाव को न केवल सरकार बल्कि हर कोई अपने-अपने स्तर से प्रयासरत हैं।जिनमें पुलिस प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,शिक्षा विद,पर्यावरणविद एवं स्कूल संचालक एवं सामाजिक संगठन भी शामिल हैं।
इसी क्रम श्यामपुर न्याय पँचायत की ग्रामसभा खदरी खड़क माफ स्थित पारस पब्लिक स्कूल सहित स्कूल यूनिफॉर्म रेडीमेड गारमेंट्स स्टोर के संचालक राम रतन रतूड़ी अपने प्रतिष्ठान में आजकल वॉशेबल फेस मास्क बनाकर जनहित के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों को दे रहे हैं,ताकि प्रयोग हेतु जरूरतमंदों तक फेसमास्क आसानी से पहुँच सकें।साथ ही स्वयं भी आसपास रहने वाले विद्यार्थियों को भी ये मास्क वितरित कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि ये मास्क उत्तम गुणवत्तापूर्ण और धोकर पुनः प्रयोग किये जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि इससे पहले सिलाई का कार्य कभी नही किया है लेकिन सिलाई कारीगरों की उपलब्धता न होने के कारण स्वयं ही अभी तक उनके द्वारा सिलाई कर हजारों की सँख्या में मास्क बनाये जा चुके हैं और फेस मास्क सिलाई का कार्य निरन्तर जारी है।इस कार्य में उनका सहयोग करने वालों में पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र,उनके बड़े भाई राम चन्द्र रतूड़ी, गोविन्द राम रतूड़ी आदि प्रमुख हैं।