एम्स स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से तीर्थ नगरी में मचा” हड़कंप”

एम्स स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से तीर्थ नगरी में मचा” हड़कंप”

ऋषिकेश- ऋषिकेश एम्स के नर्सिंग स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में हड़कंप मच गया है। पिछले 1 महीने से वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से अछूती रही देवभूमि ऋषिकेश आखिरकार कोविड 19 की चपेट में आ ही गई । विडंबना देखिए की केंद्र सरकार के दिशा निर्देशा अनुसार आज ही शहर में दुकानें खुली थी। इन सबके बीच एम्स हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर में जबरदस्त दहशत का माहौल रहा।पीड़ित किन किन लोगों से मिला इसको लेकर भी पुलिस प्रशासन जांच में जुट गया है।बताया जा रहा है कि कोविड 19 की चपेट में आया युवक बापू ग्राम इलाके में रहता है और एम्स के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में तैनात था। उसे बापू ग्राम स्थित उसके आवास पर होम कोरोनटाईन किया गया था ।रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कार्यरत एक हेल्थ केयर वर्कर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। संस्थान के संकायाध्यक्ष (अस्पताल प्रशासन) प्रो.यूबी मिश्रा ने बताया कि एम्स के यूरोलॉजी विभाग की आईपीडी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि इस हेल्थ केयर वर्कर में 24 अप्रैल को इस बीमारी के मामूली लक्षण विकसित हुए हैं मगर उस दिन उसने एम्स की स्क्रीनिंग ओपीडी में रिपोर्ट नहीं की। अगले दिन 25 अप्रैल को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ने पर उसका स्क्रीनिंग ओपीडी में सैंपल लिया गया। जिसके बाद 25 अप्रैल की रात को उसके कोविड 19 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि इस नर्सिंग स्टाफ के किसी अन्य कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमण होने की आशंका है। प्रो.मिश्रा ने बताया कि संस्थान ने ऐहतियात के तौर पर यूरोलॉजी आईपीडी में कार्यरत सभी स्टाफ मेंबर्स की कोविड19 स्क्रीनिंग व टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है। सभी कर्मचारियों का सैंपल लिया जा रहा है। साथ ही यूरोलॉजी आईपीडी में भर्ती मरीजों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। इन मरीजों को कोविड 19 टेस्टिंग रिपोर्ट में नेगेटिव पाए जाने पर ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एम्स प्रशासन द्वारा इस संपूर्ण आईपीडी ब्लॉक को कोरोंटाइन किया जा रहा है। फिलहाल इस ब्लॉक में किसी भी नए मरीज की भर्ती नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन के सहयोग से मरीज के आसपास रहने वाले लोगों की भी एम्स द्वारा कोविड की सघन जांच की जाएगी। एम्स प्रशासन के अनुसार अस्पताल में जनरल ओपीडी व कोविड19 स्क्रीनिंग ओपीडी सेवाएं फिलहाल जारी रहेंगी जिससे मरीजों को किसी तरह की स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी दिक्कतें नहीं हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: