कोरोना वायरस के खिलाफ महायुद्ध में प्रत्येक व्यक्ति निभाये सकारात्मक भूमिका -अनिता ममगाई

सहयोग और सर्मपण की आहुति से होगा कोरोना स्वाहा- महापौर
ऋषिकेश- लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और भोजन से वंचित न रहना पड़े इसलिए समाजसेवियों की मदद से ऋषिकेश में नगर निगम प्रशासन लगातार इसका वितरण करा रहा है।
लॉकडाउन – 2 के 11 वें दिन भी यह अभियान जारी रहा।शनिवार को मेयर अनिता ममगाई की अगुवाई में निगम अधिकारियों और क्षेत्रीय पार्षद लता तिवाड़ी के सहयोग से वार्ड संख्या 14 में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बाटी गई।समाजसेवी वरूण जुनेजा द्वारा अपने विदेशी मित्रों के सहयोग से राहत सामग्री की किट निगम प्रशासन को उपलब्ध करायी गई थी।इस दौरान क्षेत्रवासियों से महापौर ने कोरोना वायरस के खिलाफ महायुद्ध में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा है, कि स्वयं को और मानव समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी है जो जहां है, वहीं रहे और सोशल डिस्टेंसिंग (शारीरिक दूरी )बनाए रखें ।सरकार प्रत्येक नागरिक को हर तरह की सुविधा, सुरक्षा चिकित्सा आदि उपलब्ध कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है ।इस महायज्ञ में हम सबको अपने सहयोग व समर्पण की आहुति देते हुए कोरोना को स्वाहा करने का प्रण करना चाहिए। इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र सिंंह क्वीरियाल,पूर्व सभासद हरीश तिवारी, तारणी, वेणुजुला, हेंडरी, एलोया आदि मोजूद रहे।