नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाजा नें कोविड-19 की जंग के लिए तीन लाख का चेक कृषि मंत्री को सौंपा

- नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाजा नें कोविड-19 की जंग के लिए तीन लाख का चेक कृषि मंत्री को सौंपा
ऋषिकेश-वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला द्वारा सरकार को हर संभव सहयोग दिया जा है।तमाम सरकारी आदेशों को सख्ती से लागू कराने में अब तक पूरी तरह से कामयाब रहे नगर पालिका प्रशासन की और से आज कोरोना महामारी के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला द्वारा तीन लाख का चेक काबीना मंत्री सुबोध उनियाल को प्रदान किया ।
शनिवार को प्रदेश के कृषि मंत्री को चेक सौपने के बाद अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला इस विकट परिस्थिति में आम आदमी से लेकर सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है । उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में कोई भी गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए खास ख्याल रखा जा रहा है। ऐसे लोगों की भोजन की व्यवस्था के साथ राहत सामग्री की व्यवस्था भी पिछले 1 महीने से लगातार की जा रही है। स्वच्छता को लेकर प्रशासन का फोकस बना हुआ है। क्षेत्र में नियमित रूप से फागिंग एवं सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिन रात इन कार्यों में जुटे हुए कोरोना वीर पालिका कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना हमारी जिम्म्मेदारी है ।हर कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1500 रुपये दिया जायेगा।