विधानसभा अध्यक्ष ने किया खाद्य सामग्री का वितरण

विधानसभा अध्यक्ष ने किया खाद्य सामग्री का वितरण
ऋषिकेश- ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खदरी ग्राम पंचायत में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से लगभग 100 जरूरतमंद एवं निसहाय लोगों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि सरकारी तंत्र एवं प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण की जंग से लड़ने में मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।सरकार द्वारा सभी को हरसंभव मदद की जा रही है।उन्होंने कहा कि सभी लोग सचेत एवं सतर्क रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे।इस महामारी की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है. सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है।विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा की पूरी उम्मीद है कि सबके सहयोग से हम सब जल्द ही इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे।
इस अवसर पर तहसीलदार रेखा आर्या, ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकांत रतूड़ी, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, शांति प्रसाद थपलियाल, गीत राम, मीना कुकरेती, हरी सिंह, प्रमिला चंदोला, उषा थपलियाल, अतुल थपलियाल, श्रुति रतूड़ी, शशि देवी, राजेंद्र चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।