पर्यटन व परिवहन व्यवसायी की भी सुध ले सरकार-मनोज शर्मा

पर्यटन व परिवहन व्यवसायी की भी सुध ले सरकार-मनोज शर्मा
ऋषिकेश-अटल विचार मंच के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार से पर्यटन व परिवहन व्यवसायियों की भी सुध लेने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के चलते सभी मझले पर्यटन और परिवहन व्यवसायी रोजगार को लेकर बेहद चिंतित हैं। कई परिचालक व चालक पूरे साल यात्रा सीजन में उपलब्ध रोजगार पर ही निर्भर रहते हैं। टूरिस्ट गेस्ट हाउस संचालक व राफ्टिंग व्यवसायियों को भी यात्रा सीजन से रोजगार की खासी उम्मीद रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सब साथ खड़े हैं लेकिन अच्छा हो कि किसी भी तबके को रोजी-रोटी के संकट ना उत्पन्न हो। मनोज शर्मा ने सरकार से ऐसे सभी व्यवसायियों के लिए सहानुभूति पूर्ण विचार करने की मांग की।
वहीं उन्होंने अवगत कराया कि अटल विचार मंच लगातार असहाय लोगों को रोटी व राशन उपलब्ध करा रहा है। जिसमें सभी का सहयोग मिल रहा है।