पहाड़ के सच्चे हितैषी थे स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा-अनिता ममगाई

पहाड़ के सच्चे हितैषी थे स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा-अनिता ममगाई
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
शनिवार की सुबह अपने कैंप कार्यालय में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नगर निगम महापौर ने कहा कि वह देश के सच्चे सिपाही थे।उनके अतुलनीय योगदान को सदैव याद किया जायेगा।भारतीय राजनीति में अपनी एक विशिष्ठ पहचान बनाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी को नमन करतेे हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मातृभूमि से काफी स्नेह था।वे जब केंद्र में संचार मंत्री बने तो विकास की बाट जोह रहे विकट परिस्थिति वाले पहाडों में उन्होंने जगह जगह डाकघर खुलवाये, श्रीनगर गढ़वाल विश्विद्यालय भी उन्ही की देन है।उन्होंने अलग पर्वतीय विकास मंत्रालय बनाकर पहाड़ो के विकास को एक नई दिशा दी।वह पहाड़ के सच्चे हितेषी थे।महापौर ने कहा कि स्व. बहुगुणा अपने नैतिक मूल्यों, सिद्धांतों एवं आदर्शों पर हमेशा अडिग रहे। उनके विचार हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और देते रहेंगे।