हिमालयन हॉस्पिटल में प्रवेश से पहले सभी रोगियों की हो रही जांच

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर हॉस्पिटल प्रशासन की पहल
मेडिकल स्टाफ लोगों को कोरोना के लक्षण व बचाव की भी दे रहे जानकारी
ऋषिकेश- हिमालयन हॉस्पिटल में प्रवेश से पहले सभी रोगियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। हॉस्पिटल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ये कदम उठाया है। आम जनता ने भी हॉस्पिटल प्रशासन की इस पहल को सराहा है।
कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि हिमालयन हॉस्पिटल में ओपीडी सामान्य रूप में चल रही है। सामान्य रोगों के साथ हॉस्पिटल में गंभीर बीमारियों के रोगी भी आ रहे हैं। इसमें उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के भी रोगी शामिल हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हॉस्पिटल के बाहर जांच शिविर लगाया गया है। शिविर में हिमालयन इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज के कम्युनिटी विभाग के इंचार्ज डॉ. जयंती सेमवाल, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. रुचि जुयाल, डॉ. शैली व्यास, डॉ. दीपशिखा, डॉ. अभय, डॉ.नेहा, डॉ. सुरभि सहित मेडिकल स्टाफ आने वाले सभी रोगियों की जांच कर रहे हैं। डॉ. जयंती सेमवाल ने बताया की शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल आने वाले औसतन रोजाना 300-350 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इसके साथ ही हॉस्पिटल के डॉक्टर्स उन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण व बचाव की जानकारी भी दे रहे हैं।