ऋषिकेश की जनता निगम का परिवार-अनिता ममगई

लॉक डाउन पार्ट 2 के दसवें दिन महापौर ने बटवाया शिवाजी नगर में राशन
ऋषिकेश- कोरोना संकट के चलते देशभर में आज लॉक डाउन पार्ट 2 का दसवां दिन चल रहा है।
कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए हर कोई अपने घरों में दुबका है। ऐसे में कई परिवार ऐसे भी हैं जिनके घरों में राशन खत्म हो चुका है और पैसे भी नहीं हैं कि घर की जरूरतों को पूरा कर सकें।
ऐसे लोगों को मदद पहुचाने का बीड़ा उठाया है नगर निगम प्रशासन ने ।पिछले करीब 1 माह से महापौर अनिता ममगई के नेतृत्व में समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से निगम प्रशासन शहर के गरीब तबके एवं जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर लगातार उनके घरों तक राशन पहुंचाने की मुहिम में जुटा हुआ है ।यह अभियान शुक्रवार को भी जारी। शुक्रवार की दोपहर महापौर के नेतृत्व में निगम कर्मी वार्ड नंबर 26 के शिवाजी नगर पहुंचे ।यहां वरूण जुनेजा दर्जनों जरूरतमंदों को राशन की किट दी गई।क्षेत्र वासियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर महापौर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश की जनता निगम का परिवार है।इस संकट की घड़ी में निगम प्रशासन पूरी तरह से जनता के साथ खड़ा है ।इस मौके पर महापौर ममगाई ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करने व घरों में रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा की कोरोना वायरस से पूरा विश्व त्राहिमाम कर रहा है, इस समय हम सभी को संयम से काम लेने की जरूरत है। इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल, क्षेत्रीय पार्षद जयेश राणा और गौरव केन्थुला आदि भी मोजूद रहे।