कोविड कहर में संकट से घिरे ग्रामीणों के लिए प्रतीक कालिया बने फरिश्ता

कोविड कहर में संकट से घिरे ग्रामीणों के लिए प्रतीक कालिया बने फरिश्ता
ऋषिकेश- कोविड-19 के कहर के बीच एक शहर के युवा व्यवसायी ने ग्रामीणों की मदद के लिए सहयोग का हाथ आगे बड़ाया है।
चंबा के नजदीक कानाताल मैं रिसोर्ट चलाने वाले प्रतीक कालिया को उनके कर्मचारियों द्वारा सूचना दी गई थी कि उनके रिजोर्ट के समीप स्थित जड़ी पानी और चुपड़ी गावं के लोग लाँकडाउन के चलते इन दिनों काफी मुश्किल हालातों से जूझ रहे हैं ।शासन प्रशासन की मदद के बावजूद आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के घरों में राशन तेजी से खत्म होता जा रहा है।जल्द उनतक राहत सामग्री न पहुंंचाई गई तो उनके सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़ जायेंगे।जिसको देखते हुए तत्काल युवा व्यापारी प्रतीक कालिया द्वारा राशन की किट बनवा कर गांव में भिजवा दी गई जिसे ग्राम प्रधान के डबराल के सहयोग से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए ग्रामीणों को वितरित कर दिया गया। युवा व्यवसायी प्रतीक कालिया ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम प्रधान को आश्वासन दिया गया है कि जरूरत पड़ी तो वह आगे भी तत्काल गांव में राहत सामग्री भिजवा देंगे।