राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कोरोना जंग के खिलाफ मुख्यमंत्री राहत कोष में की सहयोग की अपील

राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कोरोना जंग के खिलाफ मुख्यमंत्री राहत कोष में की सहयोग की अपील
ऋषिकेश-उत्तराखंड गन्ना एवं चीनी विकास उधोग बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने गन्ना विकास एवं चीनी उधोग विभाग के तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में मुख्यमंत्री राहत कोष में हर संभव सहयोग करने का अनुरोध किया है।
इस बाबत राज्य मंत्री कोठारी द्वारा आयुक्त गन्ना एवं चीनी, महाप्रबंधक उत्तराखंड सहकारी मिल्स संघ लि० ,सहकारी, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के प्रधान एवं अधिशासी निदेशक को पत्र प्रेषित किया है।प्रेषित पत्र में राज्य मंत्री कोठारी ने कहा है कि कोविड 19 महामारी से बचाने के लिए प्रदेश सरकार हर माकूल कदम उठा रही है।पिछले एक माह से प्रदेश में उधोग धंधे एवं व्यापार बंद है।सरकारी खजाने से हर गरीब एवं जरुरतमंद तक खाद्य सामग्री पहुचाई जा रही है।इस संकट की घड़ी में जिस प्रकार तमाम विभागों द्वारा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद की जा रही है।उसी प्रकार गन्ना विकास एवं चीनी उधोग से जुड़े तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सहयोग का हाथ आगे बड़ाना चाहिए।उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी के खिलाफ पहला कदम बड़ाते हुए उत्तराखंड गन्ना एवं चीनी विकास बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी ने 11 लाख रूपये का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सौंपा था।