रियल एस्टेट एसोसिएशन ने गरीबों में बाटी खाद्य सामग्री

ऋषिकेश-ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम वार्ड नंबर 17 के गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रियल स्टेट एसोसिएशन के सहयोग से 78 जरूरतमंद एवं निसहाय लोगों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए।
इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में भारत की कोशिशे काफी हद तक सफल हो रही है। इस मौके पर उन्होंने कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अगली पंक्ति में डटे रहकर लड़ने वाले कर्मवीर योद्धाओं की सराहना की, जो देश के लिए अपना जीवन दांव पर लगा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की ऐसे कोरोना वॉरिर्स का आदर करें।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देशभर में कोरोना वॉरियर्स पर लगातार हो रहे हमले को रोकने तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान किया है। अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री जी एवं केंद्र सरकार का धन्यवाद भी व्यक्त किया है।
इस अवसर पर दिनेश कोठारी, दीपक चुग, विशाल कक्कड़ , विवेक तिवारी, ऋषभ जैन, भारती गर्ग काचु, दुर्गेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह, शिव कुमार गौतम पार्षद , सुमित पंवार, सतीश सिंह, राजु नारशिमहा, संजीव पाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।