
टेकसी चालकों ने उपेक्षा पर सरकार की बुद्वि शुद्वि के लिए किया यज्ञ
ऋषिकेश-कोरोना वायरस की जंग के बीच परिवहन व्यवसायियों की जबरदस्त उपेक्षा से गुस्साए टेक्सी चालकों ने आज दोपहर प्रदेश सरकार की बुद्वि शुद्वि के लिए यज्ञ किया।
वृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार का ध्यान परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं की ओर आकृष्ट करने को लेकर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएशन के सदस्यों ने एसोसिएशन के हरिद्वार रोड स्थित मुख्यालय में बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि लाँक डाउन के 1 महीने बीत जाने के बावजूद भी प्रदेश सरकार या सरकार के किसी नुमाइंदे ने परिवहन व्यवसायियों की सुध नहीं ली है । टैक्सी व्यवसायियों के समक्ष भरण पोषण का गंभीर खतरा पैदा हो गया ।यात्रा सीजन के मद्देनजर लोगों ने कर्जा लेकर अपने वाहनों को दुरुस्त करने का काम किया था किंतु ऐसा लगता है कि अब यात्रा सीजन का चलना भी मुश्किल है ।ऐसे में सरकार को चाहिए कि उत्तराखंड सरकार दिल्ली और यूपी की तर्ज पर प्रत्येक चालक को कम से कम 5000 रूपये व मालिकों को 1 साल के लिए ई एम आई में छूट, पैसेंजर टैक्स, रोड टैक्स, इंश्योरेंस, फिटनेस मैं पूर्ण छूट देने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।बुद्धि शुद्धि यज्ञ पंडित अनुसूया प्रसाद कुकरेती ने संपन्न करवाया। इस दौरान चंद्रशेखर राणा, अजय भट्ट, सोहन सिंह रौतेला, बूटा सिंह, अवतार सिंह, सुदेश शर्मा, संजय कुमार , अनिल गुप्ता, जोगिंदर पाल, आदि शामिल थे।