कोरोना योद्वाओं का सम्मान करना सबका फर्ज-कृष्ण सिंघल

कोरोना योद्वाओं का सम्मान करना सबका फर्ज-कृष्ण सिंघल
ऋषिकेश- गढवाल मंडल विकास निगम के भारत भूमि गेस्ट हाऊस में कोरोनटाइन किए गये लोगों की राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने जानकारी ली।
वृहस्पतिवार को राज्य मंत्री बाईपास मार्ग स्थित भारत भूमि गेस्ट हाऊस पहुंचे और प्रशासन की और से कोरोनटाइन किए गये गढवाल एवं नेपाल मूल के आठ लोगों की जानकारी ली।इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने राज्य मंत्री को बताया कि कोरोनटाइन किए गये सभी लोग स्वस्थ हैं।मौके पर राज्य मंत्री सिंघल द्वारा चिकित्सक टीम का आभार जताया गया।उन्होंने ने कहा कि कोरोना की जंग के असली योद्वा चिकित्सक हैं जो अपनी जान को दांव पर लगाकर बिना किसी खौफ के सेवा दे रहे हैं।कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में देश की जनता पिछले एक माह से घरों में बंद है।लोग घरों के सुरक्षित दायरे में रहते हुए इस वक्त के गुजरने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन दूसरी और डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस बल, आवश्यक सेवा प्रदाता, स्वयंसेवक और सरकारी अधिकारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं।इन तमाम योद्वाओं का सम्मान करना हम सबका फर्ज है।