सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए हर आवश्यक कदम उठायेगा निगम प्रशासन-महापौर

 

 

ऋषिकेश-कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में
सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार हर मुमकिन कोशिशों में जुटा हुआ है।

 

निगम के बाहर हरिद्वार रोड़ पर बनायी गयी अस्थायी सब्जी मंडी में लोगों द्वारा नियमों को तांक पर रखकर की जा रही खरीदारी को देखने के बाद कठोर कदम उठाते हुए आज शांम निगम प्रशासन ने सड़क के बीचोबीच बड़े बड़े मार्क बनवा दिए।मेयर ने खुद मोर्चा संभखलते हुए यह कार्य सम्पन्न कराया।मेयर ने बताया कि लगातार जानकारी मिल रही थी कि ऋषिकेश की अस्थाई सब्जी मंडी में कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है। यहां दुकानदार व ग्राहकों की बीच दूरी का कोई मापदंड भीनहीं देखने को मिल रहा था। ऐसे में किसी अनहोनी की संभावना लगातार बनती हुई नजर आ रही थी।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन व स्वास्थ विभाग लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने की अपील कर रहा है। बावजूद इसके लोग सब्जी मंडी में इस अपील को नजरअंदाज कर आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे थे। जिसको देखते हुए निगम की टीम ने बुधवार की शांम और बेहतर तरीके सड़क पर मार्क बनवा दिए।मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के भयावह खतरे को देखते हुए किसी भी तरह की ढिलाई घातक साबित हो सकती है।इसी को ध्यान में रख कर अब और बेहतर मार्किंग करवाई गई है।ताकी सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह से पालन हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: