कोविड-19 से लड़ाई में हेल्थ सपोर्ट देगा हिमालयन हॉस्पिटल- डॉ.विजय धस्माना

 

राज्य सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों से हुई वार्ता

ऋषिकेश- हिमालयन हॉस्पिटल कोविड-19 से लड़ाई में राज्य सरकार को हेल्थ सपोर्ट देगा। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों से वार्ता की है। सरकार की जरुरत के अनुसार हिमालयन हॉस्पिटल सहयोग देने को तैयार है।

 

कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में सरकारी अधिकारी व चिकित्सक 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे है। ऐसे में अन्य रोगियों के उपचार में अगर सरकार को जरुरत महसूस होती है तो हिमालयन हॉस्पिटल का मेडिकल स्टाफ अपनी सेवा देने को तैयार है। डॉ.धस्माना ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में हायर सेंटर होने के नाते हमारा समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है। सामाजिक कर्तव्य को लेकर हम न कभी पीछे हटे हैं न हटेंगे। राज्य में कोई दैवीय आपदा आई हो या अन्य कोई दुर्घटना हिमालयन परिवार ने बढ़चढ़ जनसेवा में भागीदारी की है। डॉ.धस्माना ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य सचिव से भी वार्ता की। सरकार के दिशा-निर्दशों का पालन करते हुए हम कोविड-19 की लड़ाई में हर संभव सहयोग को तैयार हैं।उन्होंने बताया कि
हिमालयन हॉस्पिटल की ओर से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हिमालयन से स्वास्थ्य जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। हिमालयन इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज के कम्युनिटी मेडिसिन की इंचार्ज डॉ.जयंती सेमवाल ने बताया कि रायवाला के गौरीमाफी, डोईवाला, रानीपोखरी के गांव में पैंपलेट के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: