महाराष्ट्र में हुई साधुओं की हत्या पर संतों में रोष

महाराष्ट्र में हुई साधुओं की हत्या पर संतों में रोष
ऋषिकेश-उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी कृष्णाचार्य महाराज आह्वान पर अखिल भारतीय संत समिति, ऋषिकेश की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक आहूत की गई ,जिसमें महाराष्ट के पालधर मे हुए दो सन्यासी व एक चालक की हत्याकी घोर निन्दा की गयी।
समिति के अध्यक्ष स्वामी गोपालाचार्य ने कहा कि महन्त नागा बाबा कल्पतरु गिरी आयु 70 वर्ष व महन्त सुशील गिरी आयु 35 वर्ष तथा वाहन चालक निलेश तेलगढे जो कि अपने गुरु महन्त राम गिरी के निधन पर बम्बई से सूरत जा रहे थे। महात्माओ ने महाराष्ट्र मुबंई पुलिस से अनुमति भी प्राप्त की थी। परन्तु शक के आधार पर अमानवीय घटना को अजांम दिया गया।ऋषिकेश के सभी संतो ने एक स्वर से इस हृदय विदारक घटना की घोर निंदा की। एवं महाराष्ट्र सरकार से तुरंत कढ़ी से कढ़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया जिससे भविष्य में ऐसे कुकृत्य की पुनरावृत्ति न हो।कहा कि,यदि ऐसा नही होता है तो समूचा साधु समाज वृहद आंदोलन के लिए मजबूर होगा।बैठक में मुख्य रूप से समिति के महामंत्री स्वामी अखंडानंद , महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दयारामदास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी राम कृपालु महाराज,महंत गोपालगिरी , स्वामी वृन्दावन दास,महंत गणेश दास , महंत लोकेश दास, महंत कपिल मुनि , पंडित रवि शास्त्री आदि उपस्थित रहे।