पर्यावरण संरक्षण का पहरी बने हर नागरिक-अनिता ममगाई

पर्यावरण संरक्षण का पहरी बने हर नागरिक-अनिता ममगााई
पृथ्वी दिवस की पचासवीं वर्षगांठ पर महापौर ने किया आह्वान
ऋषिकेश- पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने तीर्थ नगरी के लोगों से पर्यावरण संरक्षण का सजग पहरी बनकर धरा को बचाने का आह्वान किया।
बुधवार को पृथ्वी दिवस की पचासवीं वर्षगांठ पर महापोर ने कहा कि आज सारी दुनिया अदृश्य महामारी कोविड 19 के कहर की वजह से घरों पर ही कैद है।यह समय है जब हमसब मिलकर शपथ लें कि कोरोना के खतरे के बाद धरती मां को सुरक्षित रखने के लिए कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि हमारा अस्तित्व तभी सुरक्षित रहेगा जब हम इस धरती को सुरक्षित व संरक्षित रखेंगे। इस धरती पर रहकर इसे हरा-भरा बनाए रखने की नैतिक जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा कि अभी भी पृथ्वी दिवस को लेकर देश और दुनिया में जागरूकता का भारी अभाव है।सरकार चितिंत है और कुछ पर्यावरण प्रेमी अपने स्तर पर कोशिश करते रहे हैं, किंतु यह किसी एक व्यक्ति, संस्था या समाज की चिंता तक सीमित विषय नहीं होना चाहिए! सभी को इसमें कुछ न कुछ आहुति देना पड़ेगी तभी बात बनेगी।उन्होंने कहा कि पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने के लिए हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, तो कम से कम इतना तो करें कि पॉलिथीन के उपयोग को नकारें, ऐसा किया गया तो यह मां धरा के प्रति बड़ी श्रद्वांजलि होगी।