हर जरुरमंद तक राशन पहुचानें के लिए निगम संकल्पबद्ध-अनिता ममगाई

हर जरुरमंद तक राशन पहुचानें के लिए निगम संकल्पबद्ध-अनिता ममगाई
अमित ग्राम और वीरभद्र में महापौर ने बाटी राशन की किट
ऋषिकेश-लाँकडाउन 2 में नगर निगम प्रशासन ने गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को रफ्तार दे दी है।
सेनिटाइजेशन को लेकर निगगकर्मी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं।महापौर की देखकर में यह दोनों महत्वपूर्ण कार्य मंगलवार को भी जारी रहे।आज सुबह वार्ड संख्या 28 में क्षेत्रीय पार्षद लव कम्बोज के साथ जहां करीब ढेड घंटे तक क्षेत्र में सेनिटाइजेशन कराया गया वहीं जरूरतमंदो तक पहुचाया जा रहे राशन वितरण अभियान भी जारी रहा।
लाँकडाउन का गुजरता लम्बा वक्त कहीं गरीब आदमी के चूल्हे को ठंडा न कर दे इसके लिए निगम प्रशासन लगातार पुरजोर तरीके से डटा हुआ है।मंगलवार को निगम प्रशासन की और से वीरभद्र क्षेत्र और अमित ग्राम में लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।महापौर ने निगमकर्मियों के साथ खुद जरूरतमंदो को राशन की किट बाटी।महापौर ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। ऐसे में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है। सभी को राशन पहुंचाने की कवायद के बीच सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से हर जरुरतमंद की खोज कर नगर निगम राशन पहुंचाने में जुटा हुआ है। इस दौरान सभी लोगों से उन्होंने अपील की कि लॉकडाउन के दौरान घरो में ही रहे। कोरोना को लेकर जो सरकार की तरफ से जो दिशा निर्देश जारी किये गये है। उसे मानना सभी का कर्तव्य है।खासकर सामाजिक दूरी बनाकर रहना और स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरी है।ऐसा करने पर निश्चित ही कोरोना के संकट को टाला जा सकेगा।इस दौरान गौरव कैन्थुला,हरीश रतूड़ी आदि भी शामिल थे।