लाँकडाउन मे वेबसाइट लांच करना साबित हुआ “मास्टर स्ट्रोक’

एक क्लिक पर निगम की वेबसाइट में धड़ाधड़ समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण
मेयर ने कैम्प कार्यालय से वेबसाइट की थी लांच
ऋषिकेश– लााँकडाउन के दौरान निगम द्वारा वेबसाइट का लाांच करना जबरदस्त मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ है।वेेेबसाइट के पहले ही दिन से न सिर्फ सैकड़ों लोगों ने सीधे वेबसाइट से जुड़कर निगम की महत्वपूर्ण जाकारियां जुटाई बल्कि समाज के सजग पहरी बनकर पालीथीन का प्रयोग न करने की शपथ भी ली।
निगम की त्वरित कारवाई का शुक्रिया!वार्ड संख्या 29 में प्रशांत कटियार का सोशल मीडिया के जरिए दिया गया यह संदेश सोशल मीडिया में निगम की वेबसाइट में क्षेत्र के विधुत पोल के खराब होने की शिकायत पर बारह घंटों के भीतर समस्या का निस्तारण होने पर निगम कार्यशैली का आभार जताते हुए व्यक्त किया गया था।ऐसे ही अनेकों संदेश लोगों ने एफ बी पर सैनेटाइजेशन, फागिंग ,एवं नााला चौक होने एवं अन्य समस्याओं का वेबसाइट के जरिए निस्तारण होने पर पोस्ट किए। जिन्हें देख कह सकते हैं कि लाँँकडाउन के दौरान लान्च हुई नगर निगम की वेबसाइट लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।वेबसाइट लांच होने के महज 24 घंटों के भीतर ही विभिन्न वार्डो में दर्जनों लोगों की समस्याओं का निस्तारण सिर्फ एक क्लिक के जरिए ही संभव हो पाया है।।निगम से मिली जानकारी के अनुसार वेबसाइट को लोगों का जबरदस्त रिसपांस मिला है।वेबसाइट के लांच होने के बाद शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के वार्डो से विभिन्न समस्याओं के लिए लोगों ने वेबसाइट पर जानकारियां टटोली हैं।इसके अलावा कई लोगों द्वारा वेबसाइट के जरिए पालीथीन का प्रयोग न करने की शपथ भी ली गई है जिसका सर्टिफिकेट भी उन्हें आँनलाइन प्राप्त हो गया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर निगम महापौर अनिता ममगाई ने निगम द्वारा कोरोना
के खिलाफ लड़ी जा रही सीधी लड़ाई में गरीबों एवं जरूरतमंदो को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी एवं निगम की तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर अपने कैम्प कार्यालय से वेबसाइट लांच की थी।जिस प्रकार लाँकडाउन में वेबसाइट के जरिए लोग वेबसाइट में जाकर अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं उसे देख कह सकते हैं कि लाँकडाउन में वेबसाइट का लांच करना मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ है।