कोरोना वायरस के खिलाफ कोशिश फाउंडेशन की सीधी लड़ाई

कोरोना वायरस के खिलाफ कोशिश फाउंडेशन की सीधी लड़ाई
ऋषिकेश- कोरोना के खिलाफ जंग में कोशिश फाउंडेशन के सदस्य कर्मवीरों की भांति लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं।
पिछले 20 दिनों से कोशिश फाउंडेशन द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों की मदद की जा रही है! अभी तक प्रशासन के सहयोग से एवं घर-घर जाकर कोशिश फाउंडेशन द्वारा लगभग 200 परिवारो से अधिक लोगों को 8 से 10 दिन का कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा चुका है! इसके साथ ही बेजुबान जानवरों को भी खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है! यही नहीं लॉक डाउन के दौरान कोशिश फाउंडेशन परिवार जरूरतमंद लोगों को लगभग 50 यूनिट रक्तदान भी कर चुका है ।संस्था द्वारा बताया गया है कि आगे भी कोशिश फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता लगातार जारी रहेगी।कोशिश फाउंडेशन के अध्यक्ष मिन्हाल हाशिम, महासचिव कौशल मॉल, सचिव रुद्रा कृष्णा के साथ ही वैद्य राकेश मुदगिल, संजय पांजा, नीरज शर्मा, दीपक थापा, ब्रिज बहुगुणा, संजय धनाई, उत्तम कुँवर , सूरज तिवारी, प्रतीक पुंडीर, यासर अराफ़ात, आशीष रस्तोगी, नीरज कुकरेजा, क्रांति भंडारी, निशांत अरोड़ा, निकुंज अरोड़ा, रवि भटनागर, विनय रावल दिन रात लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद में लगे हुए हैं।