विहिप ने किया कोरोना वारियर्स का अभिनंदन


बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने कार्यक्रम में की शिरकत

ऋषिकेश- यह खबर उन लोगों के लिए आइना है जो कोरोना के खात्‍मे के लिए घर, परिवार को छोडकर संघर्षरत पुलिस ,मेडिकल टीम और स्वच्छता पहरियों
पर पत्‍थर मार रहे थे। उन्‍होंने देश के कुछ शहरों में अपनी हरकतों से ऐसा कंलक लगाया है जिसे धो पाने में भी लंबा वक्त शायद लग जाये।वहीं दूसरी और तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लगातार कोरोना योद्वाओं का भाजपा सहित विभिन्न समाजसेवी संगठनों की और से दिल खोलकर अभिनंदन किया जा रहा है। सोमवार को रायवाला क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के बेनर तले रायवाला, गौहरी माफी, खांड गांव मैं कार्यरत आंगन बाड़ी व आशा कार्यत्रियों का सोशल डिस्टेसिंग के पालन के साथ अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने कहा कि अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपनी सेवाएं दे रहे तमाम कोरोना योद्वा अभिनंदन के पात्र हैं।समाज इस मुश्किल वक्त में उनके योगदान को सदैव याद रखेगा।इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल,ए के सिंह , सुदेश कंडवाल ,दिव्या बेलवााल,दीवान सिंह चौहान,अजय साहू,करन मोर्य,राम बहादुर ,सागर सिंह,विपिनकुकरेती,शूरवीर सिंह पवार ,दिलवर पवार, ,भूपेन्द्र शाही ,सचिन चौधरी, बालेन्द्र सिंह, ,सुमित प्रजापति ,जोकु प्रसाद ,मनोज खेरवा ,कैलाश रतूड़ी, ,मनोज डंगवाल ,भगवंत संधू, ,राजेंद्र तिवारी, बलविंदर सिंह, ,संतोष साह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: