आर्थिक तंगी से जूझ रहे टेक्सी चालकों को अध्यक्ष ने बाटा राशन

- आर्थिक तंगी से जूझ रहे टेक्सी चालकों को अध्यक्ष ने बाटा राशन
ऋषिकेश-लाँकडाउन में आर्थिक तंगी झेल रहे
टेक्सी चालकों की मदद के लिए गढवाल मंडल टेक्सी चालक एवं मालिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने सहयोग का हाथ आगे बड़ाते हुए टेकसी चालकों को राशन वितरित किया।मुश्किल वक्त में ऐसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा राहत सामग्री बांटे जाने पर टेक्सी चालकों ने उनका आभार जताया है।
लाँकडाउन के चलते भरण पोषण का गंभीर संकट झेल रहे गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएशन के चालक मालिकों को एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने राहत सामग्री के रूप में खाद्य सामग्री का वितरण किया जिसने 5 किलो आटा 5 किलो चावल सरसों का तेल, साबुन, हल्दी, मिर्च, नमक चीनी, आलू, प्याज, दाल आदि खाद्य सामग्री शामिल है! खाद्य सामग्री वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पूरा पालन किया गया।इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने शासन प्रशासन पर परिवहन व्यवसाय और इससे जुड़े हुए लोगों की भारी उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लाँकडाउन में अन्य व्यवसायियों को तो छूट का लाभ मिल जाता है किंतु परिवहन व्यवसाय का चक्का जाम होने के कारण आर्थिक रूप से गरीब चालक मालिकों के समक्ष भरण पोषण का संकट पैदा हो गया है लाँक डाउन के 1 माह पश्चात भी शासन-प्रशासन अभी तक चालक मालिकों के लिए कोई भी राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करा सका है!’जिसकी गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएशन निंदा करती है । उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से अविलंब परिवहन व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिए जाने की मांग भी की।