मधुबन आश्रम के सहयोग से कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों को मिल रहा भोजन

ऋषिकेश- प्रभु भक्ति से जुड़ने की प्रेरणा पाकर क्वारनटाइन किए गये लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए मधुबन मधुबन आश्रम की और से प्रशासन की मदद से पूर्णानंद इण्टर कालेज और जर्नादन पब्लिक स्कूल में क्वारनटाइन किए गये लोगों के भोजन की नियमित व्यवस्था की जा रही है।सभी लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ बताये जा रहे हैं।यह वो लोग हैं, जो देशव्यापी लॉकडाउन के लागू होने के बाद उत्तराखंड के विभिन्न सुदुरवर्ती पहाड़ी इलाकों स्थित अपने घरों में जाने की तैयारी कर रहे थे।लेकिन लाँकडाउन के चलते यहीं अटक गये।प्रशासन की मदद से मुनि की रेती स्थित मधुबन आश्रम के तत्वावधान में आश्रम के परम अध्यक्ष परमानंद दास जी महाराज के सानिध्य में इन तमाम लोगों को भोजन मुहैया कराने के साथ योग, ध्यान ,और ईश्वर की आराधना के लिए प्रेरित करने के साथ इन्हें कोरोना को दूर भगाने के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं। इन सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस को परास्त करने का प्रशिक्षण भी नियमित रूप से मिल रहा है।
गौरतलब है कि काम धंधे बंद होने के कारण लोगों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। सैकड़ों की तादाद में श्रमिकों ने अपने-अपने गांव की ओर पैदल ही पलायन शुरू कर दिया था।प्रशासन द्वारा इन तमाम लोगों के रहने एवं खाने की व्यवस्था की गई है।जिसमें मधुबन आश्रम द्वारा पिछले एक पखवाड़े से लगातार सहयोग कर रही है।