मेयर के वायरल वीडियो ने लोकप्रियता के शिखर को छूआ

कोराना संकट के बीच देशभक्ति की अलख जगाते वायरल वीडियो को लाखों यूजर्स ने एफ बी में सराहा
ऋषिकेश-कोविड 19 की जंग में फ्रंट से लीड करते हुए सेनिटाइजेशन वाहन की स्टेयरिंग संभालने वाले ऋषिकेश नगर निगम मेयर के वायरल वीडियो ने लोकप्रियता के शिखर छूते हुए तमाम रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं।।एफ बी पर लाखों यूजर्स अब तक देशभक्ति की अलख जगाते इस वीडियो को देख चुके हैं।पांच दिन पूर्व अग्निशमन के आपातकाल वाहन में मेयर ममगाई को खुद ड्डाईविंग करते हुए सेनिटाइजेशन कराने का वीडियो एफ बी पर आया तो उसे लाईक,शेयर और पोस्ट करने वालों की बाड़ आ गई थी।
वीडियो के बैक ग्राउंड में गूंजते कर्मा फिल्म के “दिल दिया है जान भी देंगे” गीत का म्यूजिक सोशल मीडिया पर जिसने भी देखा वो कोराना संकटकाल में लोगों साहस बड़ाती मेयर की कार्यदक्षता का कायल हो गया। महत्वपूर्ण यह भी है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में लाँकडाउन के दौरान देश की बड़ी बड़ी हस्तियों के अपने अपने अंदाज में इस महामारी से बचने के लिए दिए जा रहे संदेश के वायरल वीडियो के मुकाबले ऋषिकेश मेयर का देशभक्ति की अलख और लोगों की होसला अफजाई करते हुए वायरल वीडियो ने जिस प्रकार एफ बी पर नई ऊचाईयों को छूआ उससे फिर से एक बात सच साबित हो गई है
कि सोशल साईट पर आम हो या खास अभिनेता हो या राजनेता सबकी गतिविधियों पर यूजर्स की पेनी निगाह रहती है।मेयर के जबरदस्त रूप से लोकप्रिय हुए इस वायरल वीडियो को भी उनकी एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।