कोविड 19 के कहर के दौरान अभिभावकों का शोषण बंद करें शिक्षण संस्थान-रवि कुमार जैन

ऋषिकेश-कोरोना संकट के बावजूद अभिभावकों का शोषण कर उनपर फीस भरने का दबाव बनाने वाली शिक्षण संस्थाओं को उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के अध्यक्ष रवि कुमार जैन ने अपनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी है।
महासंघ अध्यक्ष जैन ने बताया कि कोविड 19 महामारी में मची उथलपुथल के बीच भी शिक्षा की दुकान सजाकर अपनी तिजोरियों को भरने वाले बाज नही आ रहे।सरकारी आदेशों को तांक पर रख कर रायवाला क्षेत्र के एक कान्वेंट स्कूल संचालक द्वारा अभिभावकों से तीन माह का शुल्क जमा कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।बताया कि, रायवाला क्षेत्र के एक प्रमुख शिक्षण संस्था की और से स्कूल में पड़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को नोटिस भेजकर तीन माह के शुल्क जमा कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।इस बाबत महासंघ के अध्यक्ष रवि कुमार जैन द्वारा प्रदेश के शिक्षा मंत्री को ट्वीट करके मामले की जानकारी देकर उक्त स्कूल के खिलाफ कढी कारवाई की मांग की गई है।मामले की जानकारी बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी को भी दी गई है।अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष जैन के अनुसार कोविड 19 के कहर के चलते देशभर में शिक्षण संस्थाओं को अगले आदेश तक बंद किया जा चुका है।सरकार द्वारा स्पष्ट आदेश दिए गये हैं कि कोई भी शिक्षण संस्थान कोरोना संकटकाल के दौरान फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव नही बनायेगा।इसके बावजूद सरकार के आदेश की अवेहलना शुरू हो गई है।जिसे किसी सूरतेहाल में बर्दाश्त नही किया जायेगा।