सरकार ने भिजवाया खाद्यान्न, महापौर ने प्रशासन के सहयोग से बटवाया

सरकार ने भिजवाया खाद्यान्न, महापौर ने प्रशासन के सहयोग से बटवाया
तीर्थ नगरी में राहत सामग्री भिजवाने के लिए मेयर ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
ऋषिकेश-कोरोना संकट काल के बीच प्रदेश सरकार ने आज गरीबो और जरुरतमंदो के लिए तीर्थ नगरी में खाधान्न भिजवाया।प्रशासन के सहयोग से बांटे गये राशन से सैकड़ो लोग लाभान्वित हुए।
कोरोना से बचाव और नियंत्रण में हर मुमकिन कोशिश कर रही उत्तराखंड सरकार ने लाँक डाउन 2 में अपना फोकस अब गरीबों के चूल्हे किसी भी हाल में ठंडे न पड़ जाये इस पर कर दिया है।इसी के तहत सरकार की और शुक्रवार को रसद सामग्री यहां पहुंचायी गई थी जिसे नगर निगम महापौर अनिता ममगाई की देखरेख में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर की बस्तियों में बंटवाया गया।मायाकुंड के केवलानंद चौक से शुरू हुआ खाद्य सामग्री बांटने का अभियान करीब दो घंटों तक चला जिसमें आटा, दाल,चावल,चीनी के 700 पैकेट जिसमें 100 पैकेट मायाकुंड और 600 पैकेट चन्द्रेश्वर नगर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए वितरित किए गये।इस दौरान महापौर ममगाई ने गरीबों के लिए भेजे गये खाधान्न के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस मुश्किल वक्त में प्रदेश में रहने वाले हर गरीब आदमी की आस सरकार पर टिकी हुई है।ऐसे में सरकार द्वारा गरीबों की मदद के लिए खाधान्न भेजे जाने की शुरुआत एक अच्छा कदम है जिसका सीधा लाभ गरीब और जरूरतमंद परिवार के लोगों को मिलना शुरू हो गया है।उन्होंने बताया मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें लगातार रसद सामग्री भेजे जाने का आश्वासन दिया है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए लाँँक डाउन के कारण कामकाज बंद हो चुका है। यहां मजदूरी कर हजारों लोग जीवन यापन करते हैं। कामकाज बंद हो जाने के कारण इन लोगों के पास जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो गया है। नगर निगम एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगातार उनकी मदद की जा रही थी।लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद हर जरुरतमंद तक राशन पहुंचाना आसान नही था।ऐसे में सरकारी मदद शुरू हो जाने से अब राशन वितरण में और तेजी आएगी।इस दौरान पार्षद मनीष मनवाल, पार्षद चेतन चौहान, पार्षद विजय लष्मी, विजय लक्ष्मी भट्ट आदि भी मोजूद रहे।