चिकित्सकों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

  • चिकित्सकों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

ऋषिकेश- लॉकडाउन के चलते प्रदेश में पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों के साथ ही सफाई कर्मचारी अपना पूरा योगदान बिना किसी डर के दे रहे हैं।इसी कारण से सभी कोरोना योद्धाओं का सभी जगह सम्मान भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचकर वहाँ उपस्थित डॉक्टरो एवं पैरा मेडिकल स्टाफ़ का फूल मालाओं से सम्मान किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नरेंद्र तोमर, डॉ एम पी सिंह, डॉ विजयेश भारद्वाज, डॉ भूपेंद्र ,डॉ बीपी त्रिपाठी, डॉ रामकुमार, डॉ रोहित उपाध्याय, डॉ एमके पांडे, डॉ सुरेश कोठियाल सहित फार्मेसिस्ट, नर्स एवं वार्ड बॉय को फूल मालाओं से सम्मानित किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की भयावता का अंदाजा लगाना मुश्किल है, जिससे संक्रमित मरीज ही नहीं, मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टरों की जिंदगी का खतरा बराबर बना रहता है, लेकिन देश भर के डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मरीजों के इलाज और सेवा में जान हथेली पर लेकर पेशेवर जिम्मेदारी में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी निभा रहे डाक्टरों, नर्स और वार्ड ब्वॉय सभी का अपना परिवार है और ऐसा नहीं है कि उनके परिवार वालों की उनकी चिंता नहीं है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी अपनी चिंता को ताख पर रखकर अपनी फर्ज को ऊपर रखकर मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि डॉक्टर, नर्स, पुलिस प्रशासन, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठन दिन-रात हम सबों के लिए अपने परिवार को छोड़ लगे हुए हैं। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है हम उन्हें सम्मान दे।उन्होंने कहा कि हम इन कोरोना योद्धाओं की वजह से सुरक्षित हैं, उन्होंने कहा कोरोना योद्धा जिस प्रकार से मानवता की सेवा कर रहे है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने यह भी कहा कि देश में कई जगह यह अत्यंत दुखद क्षण था, जब कोरोना योद्धा हमारे लिए कार्य कर रहे थे।उस दौरान उन पर हमला किया गया। उन्होंने कोरोना योद्धाओं पर हमलों की घटना पर पूर्ण रूप से निंदा की है।इस अवसर पर कुसुम कंडवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, हिमांशु संगतानी, सुमित पवार, पार्षद शिव कुमार गौतम, ऋषि राजपूत, कपिल गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: