कोविड 19 की जंग के रियल हीरों का हुआ सम्मान

भाजपाइयों ने कोतवाल रितेश शाह और उनकी टीम पर की पुष्प वर्षा
ऋषिकेश-लाँक डाउन 2 के दूसरे दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज कोविड 19 की जंग में योद्वा बनकर कार्य कर रहे शहर कोतवाल रितेश शाह और उनकी टीम का जबरदस्त अभिनंदन किया।
वृहस्पतिवार की दोपहर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित चन्द्रभागा पुल के निकट वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खिलाफ तमाम चुनौतियों के बीच अपना मानवीय चेहरा पैश कर लोगों की मदद से हर किसी का दिल जीतने वाले पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। कोरोना वॉरियर्स ऋषिकेश पुलिस का सम्मान वृहस्पतिवार को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किया गया।
मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवाहन पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जो वॉरियर्स लगातार अपने परिवार की चिंता छोड़ पूरे देश की चिंता कर रहे हैं।
मंडल महामंत्री हिमांशु संगतानी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ द्वारा सोशल डिस्टेंस को बनाए रखते हुए अपने-अपने बूथों पर सफाई कर्मचारी, चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, सहित सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान एवं स्वागत किया जा रहा है।
कोरोना वॉरियर्स का स्वागत करने वालों में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्र कुमार गोदवानी, जंयत किशोर शर्मा,संजय शास्त्री, सरोज डिमरी पार्षद शिव कुमार गौतम, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, ऋषि राजपूत, सिद्धार्थ डंगवाल, रोमा सहगल, जयन्त शर्मा, प्रशांत चमोली, प्रकान्त कुमार, गोपाल चन्देल, सचिन अग्रवाल उपस्थित थें।