स्वामी राम साधक ग्राम ने 386 परिवारों को बांटा राशन

स्वामी राम साधक ग्राम ने 386 परिवारों को बांटा राशन
सोमेश्वर नगर, गंगा नगर, शांतिनगर, विरपुरखुर्द में बांटा राशन
पुलिस, स्थनीय प्रशासन के सहयोग से राशन वितरित किया गया

ऋषिकेश-कोरोना संकट के बीच वीरभद्र स्थित स्वामी राम साधक ग्राम (एसआरएसजी) भी निर्धनों की मदद को आगे आया है। साधक ग्राम की ओर से अब तक 386 परिवारों को राशन किट वितरण किया गया।
स्वामी राम साधक ग्राम की सचिव साधना मिश्रा ने कहा कि संकट के इस दौर में हर एक नागरिक का कर्तव्य है की वो समाज हित में काम करे। इसी कड़ी में साधक ग्राम की ओर से सोमेश्वर नगर-11, गंगा नगर,-89 शांतिनगर-115, विरपुरखुर्द-71 क्षत्रों के 286 व झुग्गी-झोपड़ी में अलग से 100 परिवारों को राशन किट वितरित की। राशन किट में 5 किलो आटा, दाल, चीनी, तेल, हल्दी, मसाला, साबुन शामिल था। साधक ग्राम की ओर से राशन वितरण कार्यक्रम में पुलिस, स्थानीय प्रशसन व जनप्रतिनिधियों के सहयोग लिया गया। आश्रम प्रबंधक रविन्द्र साहू ने कहा कि जनहित से जुड़े सरोकार हमारी प्रथमिकता है। आश्रम की ओर से स्थानीय प्रशासन के सहयोग के लिए अलग से 1000 परिवारों का राशन किट भी कुछ ही दिनों के भीतर उपलब्ध करवाया जाएगा। आश्रम की ओर से इसमें चैरिटी कोऑर्डिनेटर माधवी गैरोला, प.दीपक चंद्र सेमवाल, आश्रम प्रबंधक रविन्द्र साहू ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: