कोरोना रिलीफ फंड में महापौर ने दिए ढेड लाख रूपये

कोरोना रिलीफ फंड में महापौर ने दिए ढेड लाख रूपये

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपा राहत राशि का चेक

ऋषिकेश- कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए राज्य आपदा राहत कोष में नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने ढेड लाख रूपये देकर मिसाल कायम की है।


बुधवार को महापौर ने मुख्यमंत्री आवास में जाकर राहत राशि का चेक प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सौंपा।कोविड-19 के दृष्टिगत मेयर ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु डेढ़ लाख रुपए का चेक दिया।जिसमें 1लाख पति डॉ हेतराम ममगाई व
50 हजार डॉ हिमांशु ममगाई की और दिए गये।इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश महापौर द्वारा कोरोना के खिलाफ जंग में कुशलता के साथ सरकारी नियमों का अनुपालन कराने एवं चलाये जा रहे राहत कार्यों की सराहना की।मेयर ममगाई ने मुख्यमंत्री की होसला अफजाई का आभार जताते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में किये जा रहे राहत कार्यों से प्रभावित होकर समाज के विभिन्न स्तर के लोग सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। समाज के जो भी सक्षम लोग हैं। वह इनसे प्रेरणा ले संकट की इस घड़ी में मदद के लिए आगे आए। ताकि हम सभी मिलकर कोरोना का मुकाबला कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!