लॉकडाउन पार्ट 2 के प्रधानमंत्री के निर्णय को मिला जबरदस्त समर्थन

लॉकडाउन पार्ट 2 के प्रधानमंत्री के निर्णय को मिला जबरदस्त समर्थन
ऋषिकेश-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना के वार को पूरी तरह से टाले जाने के लिए लॉकडाउन पार्ट 2 के निर्णय का तीर्थ नगरी के लोगों ने जबरदस्त समर्थन किया है।मंगलवार की सुुबह रामायण देखने के बाद देशवासियों के साथ टकटकी लगाकर तीर्थ नगरी के लोग भी टीवी से चिपक गये और प्रधानमंत्री के
सम्बोधन को बेहद गंभीरतापूर्वक सुनते नजर आये।
देश में में जारी कोरोना कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के 21वें दिन देश के नाम संबोधन में मंगलवार को सुबह 10 बजे पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ सीमित सेक्टर्स में सशर्त सीमित छूट दी जा सकती है। मगर कोरोना वायरस के मामलों में कमी नहीं दिखने पर इसे वापस ले लिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश पूरी मजबूती के साथ कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है। जिस तरह से देशवासियों ने त्याग और तपस्या का परिचय दिया है, वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।इन सबके बीच परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष स्वामी चिदानंद महाराज ने प्रधानमंत्री के सम्बोधन के बाद कहा कि देशवासी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें दिव्य प्रधानमंत्री मिला है।जोकि अभिभावक की तरह 130 करोड़ देशवासियों के स्वास्थ्य के लिए चितिंत है। उन्होंने कहा कि
कोरोना को हराने के लिये जिस सप्तपदी की प्रधानमंत्री ने चर्चा की है,उसका परिवार ,समाज एवं देश हित में हम सब देशवासियों को निष्ठा और गंभीरता पूर्वक पालन करना होगा।भाजयुमों के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रतीक कालिया, व्यापारी नेता प्रदीप कोहली, विभिन्न संगठनों से जुड़ी सरोज डिमरी, पार्षद राजेंद्र बिष्ट आदि ने भी वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे को टाले जाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बड़ाए जाने का पुरजोर समर्थन किया है।