पुलिसकर्मियों ने फिर पेश की मानवता की मिसाल

पुलिसकर्मियों ने फिर पेश की मानवता की मिसाल
ऋषिकेश-कोरोना की जंग में योद्वा बनकर कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक जरूरत मंद व्यक्ति की दवाईयों के लिए आपस में राशि एकत्र कर एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया।लाँकडाउन के दौरान कोतवाली पहुंचे एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसके पास दवा खरीदने के पैसे नही है।पीड़ित व्यक्ति की बात सुनते ही मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आपस में पैसे एकत्र कर उक्त व्यक्ति को दवाईयां दिलवा दी।उल्लेखनीय है कि पिछले बीस दिनों से ऋषिकेश में पुलिस मित्र पुलिस की भूमिका में नजर आ रही है।मंगलवार को पुलिस ने फिर से अपना मानवीय चेहरा समाज के सामने पेश किया।आज कोतवाली ऋषिकेश में शीशम झाड़ी क्षेत्र से एक व्यक्ति कोतवाली ऋषिकेश आया जिसके द्वारा बताया कि लोक डाउन के चलते आजकल कामकाज न होने के कारण उसके पास दवाई खरीदने हेतु पैसे नहीं हैं। एवं दवाइयां खत्म होने के कारण अब परेशानी हो रही है। उपरोक्त व्यक्ति के दवाई के लिए तुरंत मदद का हाथ आगे बड़ाते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा आपस में रुपए इकट्ठे कर शीशमझाड़ी निवासी जयप्रकाश को एक मेडिकल स्टोर से दवाई दिला दी गई।