युवाओं ने किया 14 यूनिट रक्तदान

युवाओं ने किया 14 यूनिट रक्तदान
*ऋषिकेश।* लाॅक डाउन के चलते प्रदेश के सभी ब्लड बैंक मे रक्त की भारी कमी होने के कारण नगर के कुछ उत्साही युवा स्वेच्छा से ब्लड बैंक मे रक्तदान करने जा रहे हैं।भाजपा पार्षद राजेंद्र बिष्ट की रक्तदान की मुहिम से प्रेरित होकर नगर के युवाओं ने हिमालयन अस्तपताल जाॅलीग्राट और एम्स मे कुल 14 यूनिट रक्तदान किया। इनसे से कईयों ने पहली बार रक्तदान किया। हिमालयन अस्तपताल मे कुल ग्यारह और एम्स मे तीन समेत कुल 14 यूनिट रक्त ब्लड बैंक मे दिया। भाजपा पार्षद राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड के ब्लड बैंक मे रक्त की कमी न पड़े इसके लिए उनके द्वारा प्रतिदिन युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज नगर के चौदह युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों मे जगदम्बा कोठारी, धर्मवीर बलूड़ी, रवि शाह, दीपक रावत, गोविंद थापा, दीपक गुप्ता, सागर श्रीवास्त, तुषार गोयल, सैनिक भाष्कर, मोहित कश्यप, सागर पाल, अभिषेक जोशी, सागर पाल आदि थे।