सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक मनचंदा पंच तत्व में विलीन

सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक मनचंदा पंच तत्व में विलीन
ऋषिकेश-श्री भरत मंदिर इण्टर कालेज के सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक मनचंदा का आज निधन हो गया।वह करीब 78 वर्ष के थे।उनके निधन पर शहर के अनेकों शिक्षाविदों सहित विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और नगर निगम महापौर अनिता ममगई ने गहरा दुख जताया है।
नगर के एसबीएम इण्टर कालेज में गणित विषयक के शिक्षक के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले अशोक मनचंदा ने आज सुबह अतिंम सांस ली और इस नश्वर शरीर को त्याग दिया।शहर में अपनी सामाजसेवी छवि के चलते विभिन्न संगठनों से जुड़े रहे श्री मनचंदा अपने पीछे एक पुत्री और दो पुत्रो का भरा पूरा परिवार छोड़ गये।आज दोपहर चन्द्रेश्वर नगर स्थित मुक्ति धाम में उनका अतिंम संस्कार कर दिया गया।उनके बड़े पुत्र प्रिंस ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।उनके निधन पर श्री भरत मंदिर स्कूल सोसायटी, वरिष्ठ नागरिक संगठन,पंजाबी महासभा ने शोक सभा कर अपनी गहरी संवेदना जताई है।