महापौर ने ड्डाईविंग कमान संभाल कराया सैनेटाइजेशन

महापौर ने ड्डाईविंग कमान संभाल कराया सैनेटाइजेशन

कोविड19 की जंग में महापौर जज्बे के साथ बड़ा रही हैं लोगों का हौसला

महापौर की अगुवाई मे रेलवे स्टेशन पर बांटा गया राशन

ऋषिकेश-हौसले बुलंद और इरादे मजबूत हो तो हर जंग को जीता जा सकता है।कोविड 19 के खिलाफ तमाम चुनौतियों के बीच कुछ यही संदेश ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनिता ममगई निगम क्षेत्र की जनता को दे रही हैं।


महापौर ने सोमवार को गुमानीवाला वाला क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 और 36 में सेनिटाइजेशन कर रहे वाहन की बागडोर अपने हाथों में ले ली।पार्षद बीरेंद्र रमोला एवं पार्षद विपिन पंत के साथ सेनिटाइजेशन का जायजा लेने पहुंची महापौर ने
करीब एक घंटे तक गाड़ी चलाकर जगह जगह सेनिटाइजेशन कराया।मेयर को आपात वाहन में ड्डाईविंग कर सेनिटाइजेशन कराता देख हर कोई दंग रह गया।इस दौरान क्षेत्रवासियों को समझाते हुए महापौर ममगाई ने कहा कि कोरोना से घबराने की नहीं सजग रहने की है जरूरत है। कोविड 19 की रोकथाम, नियंत्रण हम और आप मिलकर कर सकते हैं। ये हमारे देश ,प्रदेश और शहर में महामारी न बनें, इसलिए इसके रोकने का यही सही समय है। लोगों का जागरूक, सजग और सुरक्षित रहना ही बीमारी से बचा सकता है।इससे पूर्व आज सुबह महापौर
अनिता ममगाई की अगुवाई में नवनिर्माणाधीन योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर कार्य करने वाले मजदूरों को 10 दिन का राशन वितरित किया गया। मजदूर वर्ग के लोगों को आटा एवं भोजन सामग्री के पैकेट वितरित करने पहुंची निगम की टीम को देख बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हो गई थीं जिन्हें सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए सामान बाटा गया।।इस दौरान पार्षद राकेश मिया,पार्षद शारदा देवी,रेलवे स्टेशन से रंजन भंडारी आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!