निर्मल आश्रम गुरूद्वारे में कोरोना मुक्ति के लिए हुई अरदास
ऋषिकेश- निर्मल आश्रम गुरूद्वारे में देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस की मुक्ति के लिए अरदास की गई।सिखों का सबसे बड़ा और उल्लेखनीय बैसाखी पर्व तीर्थ नगरी में बेहद सादगी के साथ मनाया गया।वैश्विक महामारी वायरस की वजह से गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ,गुरूद्वारा श्री सिंह सभा सहित गुरूद्वारा निर्मल आश्रम में कोविड 19 की वजह से मची उथलपुथल के बीच बेहद सूक्ष्म प्रतीकात्मक आयोजन कर कोरोना से मुक्ति के लिए अरदास की गई। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में बैसाखी पर्व कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से सादगी से मनाया गया।तीर्थ नगरी के सिख समाज ने घरों में ही नितनेम का पाठ किया।गुरूद्वारों में। भीड़भाड़ होकर सोशल डिस्टेसिंग बाधित न हो इसके लिए सिख समाज ने टीवी के माध्यम से घरों पर ही कीर्तन व कथा का प्रसारण देखे और मूलमंत्र का जाप किया ।उल्लेखनीय है कि देशभर के साथ ऋषिकेश में भी बैसाखी का पर्व बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता था ।लेकिन इस वर्ष कोविड 19 के कहर की वजह से बैसाखी पर्व को आज देवभूमि ऋषिकेश में सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया।