जबरदस्त प्रतिभा की धनी है बाल कलाकार मेघना बहुगुणा

जबरदस्त प्रतिभा की धनी है बाल कलाकार मेघना बहुगुणा

ऋषिकेश-नाम मेघना बहुगुणा।उम्र 16 वर्ष।शिक्षा ऋषिकेश के पंजाब सिंध क्षेत्र इण्टर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा।विशेष योग्यता उसकी स्केचिंग जिसे देख कोई भी अचंभित हो सकता है।


लॉक डाउन की अवधि में बच्चे घर में कैद रहकर कुछ न कुछ नया करने की ठान रहे हैं। हुनरमंद बच्चों के लिए तो यह समय अपनी प्रतिभा को तराशने का मौका लेकर आया है।रचनात्मक कार्यो में वह अपना दिमाग खपा रहे हैं। क्योंकि घर से निकलने की उन्हें इजाजत नहीं है। ऐसे में बच्चे न सिर्फ ढोलक बल्कि परंपरागत लोक कलाओं में भी पारंगत होने के लिए प्रयासरत हैं। लॉक डाउन के 19 सही सलामत दिन बीत जाने के बाद आगे के दिनों में क्या क्या करना है इसको लेकर बच्चों ने अपने प्लान भी तैयार कर लिए हैं। कहीं बच्चे हारमोनियम का वादन सीख रहे हैं तो कहीं पर बच्चों ने ढोलक की कला में पारंगत होने की ठान ली है। शहर के कई मोहल्लों में बच्चे आँन लाइन स्टडी के अलावा लोक कलाओं में पारंगत होने के लिए प्रयासरत हैं।इसके अलावा स्केचिंग, सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग के अलावा मेहंदी, रंगोली आदि की विधाएं भी शामिल हैं जिनमें बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए जुटे हुए हैं।बात आईडीपीएल कालौनी निवासी गणेश बहुगुणाऔर मालती बहुगुणा की लाडली मेेेघना की करें तो पिछले बीस दिनों से उसने अपनी कला को और अधिक निखारने के लिए दिन रात मेहनत की है।उसकी कलात्मक क्षमता का प्रदर्शन देेेख कोई भी आर्कषित हुए बगैर नही रह सकता।मेघना की माने तो पेरेंट्स के स्पोर्ट के चलते ही वह अपने शौक को पंख लगाा पायी है।भविष्य में वह कला के क्षेत्र में ही अपना भाग्य आजंमााना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!