कोरोना महामारी में कांग्रेस देश की जनता के साथ -शिव मोहन मिश्र

कोरोना महामारी में कांग्रेस देश की जनता के साथ -शिव मोहन मिश्र
ऋषिकेश-उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस भवन से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये जरूरत मंदो को राशन वितरित किया गया ।जिसमे आटा चावल दाल तेल मसाला नमक दिया गया। मलिन बस्ती क्षेत्रों के कांग्रेस पार्षदों के क्षेत्रों के जरूरत मंदो की लिस्ट अनुसार भी राशन बैग वितरित किये। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस महामारी के समय देश की जनता के साथ खडी है तथा समय समय पर भोजन व राशन जरूरत मंदो को देकर अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। हम सभी कांग्रेस जनो का आभार करते है जो अपने सीमित संसाधनों से जनता की सेवा कर रहे है। कांग्रेस के पार्षद व पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने अपने क्षेत्रो मे भोजन वितरण किया जा रहा है व कोरोना वायरस से रक्षा के लिये सैनाटाइजर का छिडकाव करवा जा रहा है । इस दौरान महन्त विनय सारस्वत,जयेंद्र रमोला, शकुंतला शर्मा, राधा रमोला,ललित मोहन मिश्र, दिनेश अरोड़ा, पुरन्जय राजभर राजेश चौहान आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।