राजकीय पशु चिकित्सालय बना निराश्रित पशुओं का सहारा

राजकीय पशु चिकित्सालय बना निराश्रित पशुओं का सहारा

ऋषिकेश-राजकीय पशु चिकित्सालय श्यामपुर द्वारा निराश्रित पशुओं को चारा खिलाने की मुहिम निरन्तर जारी है।गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में घोषित लॉक डाउन के चलते न केवल जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं पर भी संकट आगया है।

हाट बाजार के आसपास विचरण करने वाले ये पशु दर-दर भटक रहे हैं।बेजुबानों के चारे की समस्या को देखते हुए राजकीय चिकित्सालय श्यामपुर के पशु चिकित्सा कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय समाज सेवियों द्वारा इन पशुओं को चारा खिलाने का सेवा कार्य निरन्तर चौथे दिन भी जारी रहा।पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने बताया कि पशु सेवा के इस संयुक्त दल के सदस्य न केवल चारा खिलाकर गौ सेवा कर रहे हैं बल्कि संयुक्तदल द्वारा स्ट्रीट डॉग्स आवारा कुत्तों को भी रोटी खिलाने का कार्य जारी है।लॉक डाउन के समय बेजुबान पशुओं की सेवा हर नागरिक का कर्तव्य बनता है।ऐसे में लॉक डाउन की स्थिति में लोग अपने घरों में रहकर भी आसपास के निराश्रित पशुओं को चारा पानी और भोजन देकर सेवा कर सकते हैं।इतना ही नहीं अपने घरों की छत पर गौरैया आदि पक्षियों के लिए एक बर्तन में पानी अवश्य रखें।निराश्रित पशुओं को चारा खिलाने वालों में चौथे दिन अमित धस्माना,राजेन्द्र गुसाईं,विजेंद्र गुसाईं,मनमोहन पोखरियाल,विनिशा जुगलान,सावित्री रावत,राजकीय पशु चिकित्सालय श्यामपुर के पशुधन सहायक सुरेन्द्र कुमार,मनमोहनसिंह गुसाईं एवं पर्यावरण विद विनोद जुगलान विप्र आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: