फसल पककर तैयार, लाँक डाउन खत्म होने का इंतजार
ऋषिकेश,ग्रामीण क्षेत्र ऋषिकेश के श्यामपुर न्याय पँचायत की सोलह ग्राम सभाओं में गेंहूँ और सरसों की फसल पक कर तैयार हो चुकी है,किन्तु लॉक डाउन के चलते किसान फसल काटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
।इसका मुख्य कारण है कि फसल काटने के साथ ही आने वाली बड़ी संख्या में आने वाली दिक्कतों का सामना करना।जिनमें फसल मँडाई और ढुलाई के लिए थ्रेशर ट्रैक्टर्स और ट्रालियों का प्रबंध करना।
गौरतलब है कि समय के साथ-साथ जनसंख्या वृद्धि के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का शहरीकरण हुआ है,इससे न केवल गाँव कस्बों और अर्धशहरी क्षेत्रों में तब्दील होने के साथ ही कृषिभूमि पर बसावट होने के कारण खेत छोटे हो गए हैं जिससे ज्यादातर किसान किराए के कृषि उपकरणों पर आश्रित हो गए हैं।