अभविप ने विश्वविद्यालय के कुलपति को प्रेषित किया पत्र
अभविप ने विश्वविद्यालय के कुलपति को प्रेषित किया पत्र
ऋषिकेश-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति को देश में तालाबंदी की स्थिति में छात्रों और अध्यापकों के अध्ययन अध्यापन के संदर्भ में सुझाव पत्र प्रेषित किया है।परिषद की प्रदेश सहमंत्री अंजलि शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड19 की वजह से मची उथल पुथल के बीच देश के भविष्य युवाओं के शिक्षण पर भी गंभीर असर पड़ रहा है।अभविप की और से कुलपति को एक पत्र प्रेषित कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गये हैं।जिसमें विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों के ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन की व्यवस्था, प्रवेश परीक्षा वा सेमेस्टर परीक्षा की संभावित तिथि को लेकर मंथन करने का आग्रह किया गया है।इसके अलावा छात्र आवास में भोजन की व्यवस्था के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी करने, अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़े वर्ग की छात्रवृत्ति व शोध वृत्ति शीघ्र प्रदान किए जाने एवं गरीब वंचित और मध्यमवर्गीय परिवारों को दृष्टिगत रखते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र के छात्रों के शुल्क माफ किए जाने का सुझाव दिया गया है।