बेजुबानों का सहारा बना संयुक्त दल, ग्रामीण कर रहे सराहना
बेजुबानों का सहारा बना संयुक्त दल, ग्रामीण कर रहे सराहना
ऋषिकेश-ग्रामीण क्षेत्र के श्यामपुर न्याय पँचायत अंतर्गत राजकीय पशु चिकित्सालय श्यामपुर के पशु चिकित्सादल के साथ स्थानीय समाज सेवियों ने संयुक्त पशु सेवा दल बनाकर प्रसाशन की पशु चिकित्सा सेवा में सहयोग के साथ ही निराश्रित पशुओं को चारा खिलाने का मानवीय कर्तव्य निभा रहे हैं।जिला पशु चिकित्सा अधिकारी एस बी पाण्डेय के निर्देशों पर राजकीय पशु चिकित्सालय श्यामपुर की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सपना बिष्ट द्वारा क्षेत्र की गलियों में घूमने वाले निराश्रित पशुओं के लिए चारा खिलाने की व्यवस्था की गई है।सीमित संसाधनों एवं बड़ी संख्या में लावारिश पशुओं की देखभाल में आरही दिक्कतों का सामना करते हुए पशु चिकित्सालय का यह दल स्थानीय समाज सेवियों की मदद से निराश्रित पशुओं के लिए बड़ा मददगार साबित हो रहा है।पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निराश्रित पशुओं को चारा खिलाने के उद्देश्य से क्षेत्र में दो सँयुक्तदल बनाये गये हैं।पशु सेवा दल में पशु चिकित्सालय कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय समाजसेवी भी शामिल हैं।जो कि गलियों में जाकर निराश्रित पशुओं को हरे चारे के साथ सूखा चारा भी खिला रहे हैं।अत्यधिक रूप से असहाय पड़े निराश्रित पड़े पशुओं को आवश्यकता पड़ने पर दोनों टीम एक ही स्थान पर एकत्रित होकर सहयोग करते हैं।शुक्रवार को खदरी में गैस गोदाम से लेकर श्यामपुर तक एक दर्जन से अधिक लावारिश पशुओं को चारा खिलाया गया।जबकि खदरी स्थित विनोद विहार कालोनी में बीमार पड़ी एक निराश्रित गाय का मौके पर पहुँचकर पशु चिकित्साधिकारी डॉ सपना बिष्ट ने दल के सहयोग से उपचार किया।निराश्रित पशुओं को चारा खिलाने वाले बेजुबानों का सहारा बने इस पशु चिकित्सा सेवा के संयुक्त दल की क्षेत्र में चारों ओर सराहना हो रही है।डॉ सपना बिष्ट के नेतृत्व में गठित इस संयुक्त दल में पशु चिकित्सा फार्मेशिस्ट रमेश यादव,पशुधन सहायक सुरेन्द्र कुमार,मन मोहन गुसाईं के अतिरिक्त पर्यावरण विद विनोद जुगलान विप्र,सामाजिक कार्यकर्ता अमित धस्माना, राजेन्द्र गुसाईं,विरेन्द्र गुसाईं,सुरेश खंतवाल,दीपक ध्यानी,सावित्री रावत,विनिशा जुगलान आदि प्रमुख रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।