कोरोना ने लगाई बैंड, बाजा और बारात पर ब्रेक तीर्थ नगरी में कोरोना संकट के बीच अनेकों शादियां हुई स्थगित

कोरोना ने लगाई बैंड, बाजा और बारात पर ब्रेक

तीर्थ नगरी में कोरोना संकट के बीच अनेकों शादियां हुई स्थगित

ऋषिकेश-कोरोना रूपी अदृश्य महामारी ने बैंड,बाजा और बारात पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दी है।देशभर के साथ ऋषिकेश में भी अनेकों विवाह समारोह कोरोना की भेंट चड़कर अटक गये हैं।जिन परिवारों में इन दिनों शादियों की रोनक होनी थी वहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है।चीन के वुहान से चला कोरोना सिर्फ जिंदगियां नहीं निगल रहा, बल्कि वह भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों की राह में भी रोड़ा बना हुआ है। कोरोना से जंग जीतने के लिए जरूरी है कि भीड़ एकत्र न हो। विवाह समारोहों में भीड़ से बचा नहीं जा सकता, इसलिए पूरे शहर में केवल अप्रैल व मई में होने वाले अनेकों विवाह समारोह स्थगित कर दिए गए हैं। इससे लोगों के अरमानों पर पानी फिर ही रहा है, व्यापारिक प्रतिष्ठान, वाहन स्वामी, बैंड बाजा, मैरिज हाल व कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े हजारों लोगों को भी जबरदस्त झटका लगा है। अब कुछ जून तो ज्यादातर लोग नवंबर-दिसंबर में तिथि तय करने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि नवंबर-दिसंबर में भी विवाह की तिथियां कम ही हैं। बता दें कि 14 अप्रैल को खरमास खत्म होने के बाद लग्न मुहुर्त शुरू होगा। तय शादियों के लिए मैरिज हाल, टेंट, कैटरिंग, बैंडबाजा आदि की बुकिंग पहले ही हो चुकी थी। लॉकडाउन के चलते तिथियां टलने लगीं। अप्रैल व मई की सभी बुकिंग निरस्त कर दी गई हैं। शादी, यज्ञोपवीत व मुंडन संस्कार सभी स्थगित हो गए हैं। नगर के प्रमुख ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र नौटियाल ने बताया कि
जून में शादी से ज्यादातर लोग परहेज कर रहे हैं। नवंबर में केवल 26, 29 व 30 तारीख को लग्न मुहुर्त है। इसके बाद दिसंबर में भी 15 तारीख तक पांच लग्न मुहुर्त रात में हैं। 15 के बाद खरमास शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: