सोशल डिस्टेसिंग को लेकर सजग हुए शहरवासी

विभिन्न संस्थाओं के साथ साथ भाजपा ने भी बांटी राहत सामग्री
ऋषिकेश-कोरोना वायरस से ऋषिकेश के नागरिकों को सुरक्षित रखने की प्रशासन की तमाम कसरत अब परवान चड़ने लगी हैं।सोशल डिस्टेसिंग का फार्मूला लोगों को धीरे धीरे समझ आने लगा है।शहर के बाजारों में लॉकडाउन की छूट के दौरान लोग घरों से जरूरी सामान खरीदने के लिए निकल तो रहे हैं मगर प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों के पालन के साथ।वृहस्पतिवार को लाँक डाउन के 16 वें दिन नगल निगम के बाहर बनाई गई सब्जी मंडी और मेडिकल की दुकानों में भीड़ कम ही नजर आई। अलबत्ता सुबह दूध खरीदने के लिए डेयरियों पर लोगों की भीड़ जरूर रही। लॉकडाउन के सोलहवें दिन वृहस्पतिवार को भी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने स्वयं को घरों में बंद रखा। सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले। एक बजे बाद पूरे नगर में फिर से सुनसानी छा गई। लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन की सख्ती ने.लोगों को कायदे कानूनों का पालन करने की आदत डाल दी है।नियमों को ठेंगा दिखाने वाले समाज के दुश्मनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने के बाद अब लाँक डाउन की सीमा समाप्त होने के बाद लोग घरों से निकलने से डरने लगे हैं।


वृहस्पतिवार को सामान के लिए घरों से बाहर निकलने के दौरान भी अधिकांश लोग मुंह में मास्क लगाए नजर आए। दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।सुबह सात बजे से एक बजे तक लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए घरों से निकले। सामान लेने के बाद लोग सीधे घरों में जाकर कैद हो गए। नगर के लोग खुद को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए काफी जतन कर रहे हैं। सामाजिक दूरी लगातार बरती जा रह है।इन सबके बीच वरिष्ठ नेता के डॉ सुरेंद्र मोगा ,सतीश गोयल,विजय बड़ौनी ,अनिकेत गुप्ता, दीपक कोटनाला अनिल पंचभैया ,हरीश विरमानी ,विनोद गोदियाल आदि ने गीता नगर क्षेत्र में गरीब एवं जरूरत मंत लोगों को आज भी राहत सामग्री बांटकर मानवता की मिसाल पैश की।भाजपा नेता अनिकेत गुप्ता ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से लगातार हर जरुरतमंद तक आटा,दाल,चावल सहित तमाम आवश्यक सामान पहुंचाया जा रहा है।यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: